भारत की बढ़ेगी चिंता, पाकिस्तान से साथ आया अमेरिका ! - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

भारत की बढ़ेगी चिंता, पाकिस्तान से साथ आया अमेरिका !

FATF एक ऐसी संस्था है जिसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद को बढ़ाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखना है

ग्लोबाल वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) एक ऐसी संस्था है जिसका काम  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (Money Laundering), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद को बढ़ाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखना है। वहीं आतंकी फंडिंग (Terror Financing) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) रोकने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान (Pakistan) को फरवरी 2020 तक के लिए FATF ने ग्रे लिस्ट (Grey List) में रखा हुआ है। इस बीच अब अमेरिका की प्रमुख उप विदेश मंत्री एलिस वेल्स इस्लामाबाद के चार दिन के दौरे पर हैं। ऐसे में आतंकिस्तान ( पाकिस्तान) FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए खूब हाथ-पैर मार रहा है।

ग्लोबाल वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) एक ऐसी संस्था है जिसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (Money Laundering), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद को बढ़ाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखना है, बता दें वेल्स दक्षिण और मध्य एशिया मामलों पर नजर रखती हैं। उनकी इस पूरी कवायद का मकसद क्षेत्रीय स्थिरता, अफगान शांति प्रक्रिया और मध्य-पूर्व तनाव को घटाना है।
वहीं आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में नाकाम रहे पाकिस्तान का इस वक्त मकसद FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए अमेरिका की मदद लेना है। ऐसे में वो एलिस वेल्स के दौरे का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेगा। ध्यान हो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अभी कुछ समय पहले अमेरिकी दौरे पर थे। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad