आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को किया कुछ इस तरह प्रपोज, देखे वीडियो - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को किया कुछ इस तरह प्रपोज, देखे वीडियो

 

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते फैमिली विक होगा। जिसमें कंटेस्टेंट के परिवार वाले या फिर उसके दोस्त आएंगे और घर वालों को सपोर्ट करेंगे।

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते फैमिली विक होगा। जिसमें कंटेस्टेंट के परिवार वाले या फिर उसके दोस्त आएंगे और घर वालों को सपोर्ट करेंगे। बता दें कि इस हफ्ते शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) को घर से बेघर कर दिया गया है। लेकिन शेफाली एक बार फिर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को सपोर्ट करने के लिए घर में एक बार और वापसी करेंगी। वहीं इस फैमिली विक को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि इस विक हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) भी घर में एंट्री करेंगी जिसके बाद आसिम रियाज हिमांशी से अपने दिल की बात कहेंगे। वहीं इन दोनों के रिश्ते को लेकर दर्शक और घरवाले भी काफी एक्साइटिड नजर आएंगे हैं। वहीं बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 इस वीडियो में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने घर में एक बार और एंट्री ली है। जिसे देखकर घरवाले काफी खुश नजर आ रहे है। वहीं इस वीडियो में आसिम रियाज भी हिमांशी को देखकर अपने प्यार को छुपा नहीं पाते। इस वीडियो में आसिम अपने प्यार का खुलकर इजहार करते नजर आ रहे है। उन्होंने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी खुराना को को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। इस वीडियो में देख सकते है की किस तरह से आसिम, हिमांशी से पुछते है की क्या आप मुझसे प्यार करती है तो हिमांशी भी कहती नजर आ रही है की हां मै आपसे प्यार करती हूं। जिसके बाद आसिम उनको फूल देते है और फिर शादी के लिए कहते है।

बता दें कि शादी के लिए हिमांशी का जवाब हां होता है। वहीं बिग बॉस 13 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और इस वीडियो को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे है। वही आसिम को जहां हिमांशी सपोर्ट करने के लिए घर में आती है हो वहीं कश्मिरा शाह भी आरती सिंह को सपोर्ट करने के लिए घर में एंट्री लेंगी। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को विकास गुप्ता सपोर्ट करने के लिए फिर से बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का सदस्या बनेंगे।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad