गरीब हो रहे हैं मनीष सिसोदिया, जी हां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ‘गरीब’ हो रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि निर्वाचन आयोग से सामने आया है।
एफिडेविट में से मिले आंकड़ों को देखा जाए तो, मनीष सिसोदिया की सालाना इनकम 2014-2015 में 3,90,833 थी, जो 2015-2016 में कम होकर 2,62,505 रह गई। 2016-2017 में इनकम 2,50,350 और 2017-2018 में 2,47,904 रह गई। सत्ता के अपने अंतिम साल में इनकी इनकम घटकर 2,45,827 ही रह गई।
आपको बता दें दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इन चुनावों में दिल्ली की केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों में किए बदलावों के सहारे अपनी नैया पार लगा रही है। बात करें अगर स्कूलों में हुए परिवर्तन की तो, जिसने इन स्कूलों की कायापलट का काम किया वो डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री होते हुए खुद मनीष सिसोदिया ने किया। Read More
No comments:
Post a Comment