राशिफल: बनते काम बिगड़ रहे है तो जानिए कैसे करे बप्पा को खुश - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

राशिफल: बनते काम बिगड़ रहे है तो जानिए कैसे करे बप्पा को खुश

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से अधूरी इच्छा पूरी होने की मान्यता है।




आज बप्पा यानी गणेश भगवान का दिन है। बता दें, बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से अधूरी इच्छा पूरी होने की मान्यता है। कहा जाता है, अगर गणेश जी की कृपा आपके ऊपर है, तो कभी भी आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गणेश जी को रिद्धि-सिद्धि का दाता भी कहा जाता है। तो जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन-
क्या पैसे की तंगी से परेशान है? कीजिए ये उपाय
मेष  (Aries)
बप्पा की कृपा आप पर देखने को मिल रही है। कोई भी काम करने से पहले बप्पा का नाम लें। परिवार में चल रही परेशानियों से निजात मिलेगी।  शुभ अंक-- 4  शुभ रंग-- पीला।
वृषभ (Taurus)
आज के दिन छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा तनाव न लें। कारोबार में सोच समझ के निवेश करें। गणेश जी की पूजा करें। आज के दिन परिवार के साथ मनमुटाव होने की संभावना है। शुभ अंक-- 2  शुभ रंग-- नीला
मिथुन (Gemini)
आज के दिन परिवार के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है। लड़ाई-झगड़ों से दूरी बनाकर रखें। कोई पुरानी इच्छा पूरी होने का योग बन रहा है। शुभ अंक-- 6  शुभ रंग-- गुलाबी
कर्क (Cancer)
आज सारे काम सफल होंगे। साथ ही आज संयम बनाए रखें। कहीं भी हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से जांच परख लें। शुभ अंक-- 2  शुभ रंग-- हरा
सिंह (Leo)
आज इन राशि वाले लोगों का विवाह तय हो सकता है। रूका हुआ धन मिलने की संभावना है। पारिवारिक कलह ठंडे दिमाग से सुलझाएं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सोच-समझकर काम लें। शुभ अंक-- 1  शुभ रंग-- लाल
कन्या (Virgo)
कहीं यात्रा पर जाने का योग बन रहा हैं। आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है। कारोबार में निवेश करने से भारी घाटा उठाना पड़ सकता है। करियर को लेकर समस्याएं आने की संभावनाएं है। शुभ अंक-- 3  शुभ रंग-- नारंगी
तुला (Libra)
आज के दिन धन की हानि हो सकती है। लेकिन इसके साथ सेहत में सुधार आ सकता है। रिश्तों में थोड़ी समस्याएं आ सकती है।   शुभ अंक-- 7  शुभ रंग-- नीला
वृश्चिक (Scorpio)
दो परिवारों के बीच चल रही पुरानी लड़ाई खत्म हो सकती है। कारोबार में बढ़ोतरी होने की संभावना है। घर की वस्तुओं में बढ़ोतरी हो सकती है। शुभ अंक-- 9 शुभ रंग-- गुलाबी
धनु (Sagittarius)
नया साथी मिलने की संभावना है। कारोबार में पद की बढ़ोतरी हो सकती है। पुराने बिगड़े हुए काम बनने की संभावना है। शुभ अंक-- 5  शुभ रंग-- सफेद
मकर (Capricorn)
भगवान के प्रति आस्था रखें और पूजा पाठ करें। परिवार का भरपुर सहयोग मिलने की संभावना है। धन और यश की प्राप्ति होगी। मन अशांत रहने की संभावना है। प्रेमी जोड़े के रिश्ते पर परिवार से सहमति का योग बन रहा है। शुभ अंक-- 8  शुभ रंग-- भूरा
कुंभ (Aquarius)
भाई-बहन में आपसी तकरार हो सकती है। संयम बनाएं रखें, कोई भी काम में जल्दबाजी न करें। काम का बोझ भी आपके ऊपर पड़ सकता है। पिता की तबीयत का विशेष ध्यान रखें। शुभ अंक-- 4  शुभ रंग-- लाल
मीन (Pisces) 
पुराने दोस्तों से मिलने का योग बन रहा है। संतान की कामना पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। कोई भी काम करने से पहले अच्छे से जांच लें। शुभ अंक- 6  शुभ रंग-- सफेद   Read more

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad