छपाक’ को Boycott करने का ट्रेंड चल रहा था, अब Ola ड्राइवर के मोदी का बचाव करने पर #BoycottOla ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
अभी हाल ही में ट्विटर पर एक्ट्रोस Deepika Padukone (दीपिका पादुकोण) की फिल्म ‘छपाक’ को Boycott करने का ट्रेंड चल रहा था, तो वहीं अब Ola ड्राइवर के मोदी का बचाव करने पर #BoycottOla ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
बता दें देश की चर्चित कैब सर्विस कंपनी Ola (ओला) हमेशा चर्चा में बनी रहती है। शुक्रवार को ओला उस वक्त चर्चा में आया जब ट्विटर पर एकाएक #BoycottOla ट्रेंड करने लगा। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने आरोप लगाया कि कैब ड्राइवर उनकी निजी बातें सुन रहा था और उसने उनकी बातचीत पर टिप्पणी कर दुर्व्यवहार भी किया। वहीं शिकायत के बाद जब ओला ने ड्राइवर पर एक्शन लिया तो लोगों ने ओला को ही बायकॉट करने की मुहिम छेड़ दी।

ये है पूरा मामला
बता दें ट्विटर पर एक यूजर जिसका नाम Kanav Sharma (कनव शर्मा) है ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने अनुभव को साझा किया था। कनव शर्मा ने लिखा, “कल ओला में सफर करने के दौरान ड्राइवर ने उनकी बातें सुनी और जवाब दिया कि अर्थव्यवस्था के लिए PM MODI (मोदी) सरकार कैसे जिम्मेदार कैसे है, ये पूरी तरह से कांग्रेस की गलती है.”
कनव शर्मा के अनुसार, “ड्राइवर ने उन्हें कहा, Congress (कांग्रेस) ने JNU बनाया, जहां पर टुकड़े वाले नारे लगाए जाते हैं. इसके अलावा Jawaharlal Nehru (जवाहरलाल लाल नेहरू) का दादा मुस्लिम था”। कनव की मानें तो, जब उन्होंने ड्राइवर से तथ्य जांचने को कहा, तो जवाब में उसने उन्हें ही एंटी नेशनल गैंग का सदस्य बता दिया जो सरकार की आलोचना कर रहे हैं। Read More
No comments:
Post a Comment