इन दिनों दुनियाभर में Coronavirus (कोरोना वायरस) का खौफ लोगों में बना हुआ है।
इन दिनों में दुनियाभर में Coronavirus (कोरोना वायरस) का खौफ लोगों में बना हुआ है। लोग इस खौफ में है कि कही वो भी इस वायरस की चपेट में ना आ जाएं। बता दें इस वायरस से China (चीन) में 26 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है, जबकि 830 लोग इस वायरल से संक्रमित हैं। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्या है कोरोना वायरस?, क्या हैं इसके लक्षण? और कैसे करें इस वायरस से खुद का बचाव।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है जो ऊंट, बिल्ली और Bat (चमगादड़) समेत कई पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है। World Health Organization (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, कोरोना वायरस का संबंध सी-फूड से है। Read More
No comments:
Post a Comment