दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है। सभी दल मैदान में उतर चुके हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। जिसे देखते हुए सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के एक बयान ने अब घमासान मचाया हुआ है। गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी के मिनी पाकिस्तान और हिन्दुस्तान-पाकिस्तान मैच वाले बयान के बाद हंगामा शुरू हो गया है।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लागातार प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों को यहां बैठे हुए करीब एक महीने से ज्यादा हो गया है। मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग की तुलना मिनी पाकिस्तान से की और 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की सड़कों पर 8 फरवरी को हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
उनके इस बयान के बाद सियासत गरमाने लगी है। कपिल मिश्रा को जमकर निशाने पर लिया जा रहा है। जिसके जवाब में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 11 फरवरी को आने वाले नतीजों में जीतेगा तो भारत ही। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं एक भारतीय होने के नाते बड़े फक्र के साथ कहता हूं की आठ फरवरी को चुनाव होने के बाद 11 फरवरी को नतीजों में जीतेगा तो भारत ही। Read More
No comments:
Post a Comment