केंद्र ने CAA नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अधिसूचना जारी की - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2020

केंद्र ने CAA नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अधिसूचना जारी की

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम नागरिक को शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की बात कही है।

आज देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया गया है। केंद्र सरकार ने आज CAA  (नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर अधिसूचना जारी की है। केंद्र सरकार के तहत अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि बांग्लदेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम नागरिक को शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की बात कही है। जहां एक ओर पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विरोध और समर्थन के बीच केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहने की कोशिश की ये उम्मीद करना बेकार है कि केंद्र इस कानून को वापस लेगा। हालांकि बहुत से लोगों और संगठनों ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है पर अभी उसपर सुनवाई होना बाकी है। Supremi Court ने केंद्र को 22 January तक अपना पक्ष रखने को कहा है।
हालांकि, कानून के मुताबिक असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपूरा जैसे राज्य भी हैं जहां नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होगा। इन क्षेत्रों में ये कानून के लागू नहीं होने का कारण यह है कि ये क्षेत्र संविदान की छठी अनुसूची में शामिल हैं। इन क्षेत्रों के अलावा ये कानून इनर लाईन परमिट वाले इलाकें जैसे अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में भी लागू नहीं होगा। बहरहाल इस कानून को लेकर देश में विरोध है| ReadMore 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad