CAA और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, कही ये बड़ी बात - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2020

CAA और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, कही ये बड़ी बात

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) हो, एनआरसी (NRC) हो, या फिर महंगाई का मुद्दा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आती।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA)हो, एनआरसी (NRC) हो, या फिर महंगाई का मुद्दा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आती। प्रियंका हर मुद्दे पर मोदी सरकार को निशाना बनाकर उनपर वार करती रहती है। एक बार फिर प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर वार किया है। 
Image result for प्रियंका गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आती।
प्रियंका ने CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन और लगातार बढ़  रही महंगाई की दरों को लेकर मोदी सरकार को घेरा, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सब्जियां, खाने-पीने की चीजों की कीमत आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रही हैं. जब सब्जियां, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी के कारण गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है।
बता दें, प्रियंका के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भी दिन-ब-दिन बढ़ रही महंगाई के मामले पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अपूर्ण मैनेजमेंट का सर्किल अब पूरा हो गया है. मोदी सरकार ने जुलाई 2014 में महंगाई की दरों में 7.39% से शुरुआत की थी, अब दिसंबर 2019 में ये आंकड़ा फिर 7.35% पर पहुंच गया है।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘खाने-पीने की चीज़ें 14.12% तक बढ़ रही हैं, सब्जियों के कीमत 60 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं, प्याज़ 100 रुपये किलो बाजारों में बिक रहा है, इन्हीं अच्छे दिनों का वादा बीजेपी ने किया था। Read More

1 comment:

  1. There are many news or media websites are present on the internet. some websites have fake news and some have the correct. You should be beware of the fake news, always prefer the good and trusted source for the Breaking news updates. Generally, I prefer the Gujarat Exclusive to watch the India Breaking News updates.
    Todays news in English

    ReplyDelete

Post Top Ad