CAA के खिलाफ मुस्लिम देश हुए क्रोधित, भारत को चेतावनी देते हुए कहा - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

CAA के खिलाफ मुस्लिम देश हुए क्रोधित, भारत को चेतावनी देते हुए कहा

CAA का विरोध JMI (जामिया) या AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) ने ही नहीं किया बल्कि देश की सभी बड़ी यूनिवर्सिटी ने इसका विरोध किया।

जब से BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने दूसरी बार लगातार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है तब से ही वह कुछ फैसले लेने में लगी हुई है। कई फैसलों का लोगों ने सम्मान किया है लेकिन कई फैसले ऐसे भी हैं जिन्हें लोगों ने मानने से साफ इंकार कर दिया है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने CAA (नागरिकता संशोधन कानून) बनाकर इसे Lok Sabha (लोकसभा) में पास कराकर राज्यसभा में भी पास करा लिया लेकिन जमीनी तौर पर लोगों ने इसे मानने से मना कर दिया। इस कानून का विरोध सिर्फ JMI (जामिया) या AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) ने ही नहीं किया बल्कि देश की सभी बड़ी यूनिवर्सिटी ने इसका विरोध किया।
अनुच्छेद 370 के बाद अब जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी का ‘प्लान बी’

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले Kashmir  (कश्मीर) से Article 370 (अनुच्छेद 370) हटा कर इतिहास रच दिया था उसके बाद Triple Talaq Bill (तीन तलाक बिल) पास भी कराया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर अलगाववादी नेता और कुछ विपक्षी पार्टी के नेता बिल्कुल नाराज दिखे। Pakistan (पाकिस्तान) भी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद परेशान दिखा। मुस्लिम देशों का सबसे बड़ा संगठन Forum Organization of Islamic Operation (फोरम ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक ऑपरेशन) ने नागरिकता संशोधन नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad