Deepika Padukone से क्यों दूरियां बना रही है कंपनियां - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

Deepika Padukone से क्यों दूरियां बना रही है कंपनियां

दीपिका पादुकोण अपनी एक Film के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये और एक विज्ञापन के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये लेती हैं।

देशभर के फिल्म जगत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली Bollywood अभिनेत्री Deepika Padukone से बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने विज्ञापनों को लेकर सतर्कता बरतने लगी हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी एक Film के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये और एक विज्ञापन के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये लेती हैं। लेकिन बीते दिनों JNU में हो रहे प्रदर्शन के कारण कुछ कंपनियों ने विवाद थमने तक दीपिका पादुकोण से जुड़े विज्ञापन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी कंपनियां Backfut पर न आ जाए। जिस कारण Coca Cola और Amazon को represent करने वाली IPG MediaBrands  में chief executive Shashi Sinha का कहना है कि ‘मुख्य तौर से Brands सुरक्षित दांव चलते हैं। साथ ही वे किसी भी विवाद से बचना चाहते हैं।’
Sunny Leone पति के संग पहुंची थाईलैंड, सोशल मीडिया पर शेयर की Photos
 
तो अगर इस खबर की पूर्ण रूप से बात की जाए तो यह सब का मुख्य कारण दीपिका का JNU में जाना है। बता दें कि पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि दीपिका पादुकोण अपनी Film Chappak के लिए 7 जनवरी को Delhi के JNU Campus में गई थी। इस कैंपस में लगातार हिंसा प्रदर्शन चल रहे है। जिस कारण कैंपस ने नकाबपोशों ने घुसकर वहां के छात्रों पर चेन, लोहे के रॉड और लाठियों से हमला किया था। इसके विरोध में Left-Wing के छात्रों की ओर से आयोजित प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण भी कैंपस में गई थीं। इसी से नाराज होकर एक वर्ग ने दीपिका की नई फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad