IND VS AUS: अब निर्णायक मुकाबले का है इंतजार, सीरीज 1-1 से हुई बराबर - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 18, 2020

IND VS AUS: अब निर्णायक मुकाबले का है इंतजार, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

Rajkot (राजकोट) में India (भारत) और Australia (ऑस्ट्रेलिया) के बीच तीन मैचों की ODI Series (वनडे सीरीज) की दूसरा मैच खेला गया। इस मैच को जीतकर Team India (टीम इंडिया) ने सीरीज में वापसी कर ली। यह मैच भारत के लिए जीतना बहुत जरूरी था क्योंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। इससे पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरा ODI India जीता, Virat Kohli ने बताया कि Rohit Sharma ठीक है या नहीं
वहीं अगर टीम इंडिया दूसरा मैच भी हार जाती तो भारत का सीरीज पर कब्जा करने का सपना टूट जाता। लेकिन दूसरे मैच में विराट सेना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के हाथों से दूसरा मैच निकाल लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। Captain Virat kohli (कप्तान विराट कोहली), Shikhar Dhawan (शिखर धवन) और K.L. Rahul (के एल राहुल) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शिखर धवन और Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने 81 रन जोड़े। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शिखर धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। इसी के साथ वो एक बार फिर शतक से चुक गए। शिखर धवन 96 रन बनाकर Kane Richardson (केन रिचर्डसन) की गेंद पर आउट हो गए। Shreyas Iyer (श्रेयस अय्यर) के रुप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad