IND vs NZ: तीसरे T20 Match में आज जीत के मकसद से उतरेंगी दोनों टीमें… - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

IND vs NZ: तीसरे T20 Match में आज जीत के मकसद से उतरेंगी दोनों टीमें…

T20 के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

India (भारत) और New Zealand (न्यूजीलैंड) के बीच खेली जा रही पांच T20 मैचों की Series (सीरीज) का आज दूसरा मैच है। सीरीज के पहले और दूसरे मैच को Team India (टीम इंडिया) ने जीता है। तीसरे मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है।

15_28_513127226nb-1-300x249

IND Vs NZ: तीसरे मैच से पहले कोहली का स्टंट, वीडियो…

न्यूजीलैंड की टीम के सामने अब करो या मरो वाली स्थिति पैदा हो गई है। T20 के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड की टीम के 203 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कुछ खास कमाल नहीं किया। न्यूजीलैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में कुल 132 रन ही बना सकी। जिसे 3 विकेट गवाकर भारतीय टीम ने 17.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था। दूसरे मैच में भी K.L. Rahul (केएल राहुल) का जलवा कायम रहा। उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया।

890995-afp-5-300x169

IND VS NZ T20 : हेमिल्टन में खेला जाएगा सीरीज का…

पांच T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज भारतीय समयानुसार 12.30 बजे Hamilton (हैमिल्टन) में खेला जाएगा। दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ इस मैच को जीतकर भारत इतिहास रचने की कोशिश करेगा तो न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने के मकसद से मैदान में उतरेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad