बीजेपी नेता शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं और बच्चों को लेकर कही ये बड़ी बात
लगता है इन दिनों राजनीति दिल्ली के Shaheen Bagh (शाहीन बाग) के आसपास ही सिमट गई है। कभी Anurag Thakur (अनुराग ठाकुर), Parvesh Verma (प्रवेश वर्मा) तो कभी कोई और नेता शाहीन बाग पर टिप्पणी कर रहा है। वहीं अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव Tarun Chugh (तरुण चुघ) ने शाहीन बाग की तुलना आतंकी संगठन ISIS (आईएसआईएस) से की है। साथ ही उन्होंने BJP (बीजेपी) नेता अनुराग ठाकुर के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसके लिए ठाकुर पर Election Commission (चुनाव आयोग) ने कार्रवाई की है।
चुघ ने ट्वीट कर कहा, ‘हम दिल्ली को Syria (सीरिया) नहीं बनने देंगे और उन्हें आईएसआईएस के मॉड्यूल की तरह काम नहीं करने देंगे जहां महिलाओं और बच्चों को इस्तेमाल किया जाता है। वह मुख्य रास्तों को ब्लॉक करके दिल्ली के लोगों के दिमाग में डर पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे।’ वही अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने ठाकुर के बयान को हैशटैग करते हुए लिखा है- ‘देश के गद्दारों को गलत नहीं है। भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे। शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है। भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment