लगातार दूसरे दिन भी कम हुए Petrol-Diesel के दाम, जानिए क्या है कीमत - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 17, 2020

लगातार दूसरे दिन भी कम हुए Petrol-Diesel के दाम, जानिए क्या है कीमत

दूसरे दिन Petrol-Diesel Prices (पेट्रोल-डीजल) की कीमत कम होने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है।

देश में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमत कम होने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। 17 January  शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी देखी गई। एक तरफ जहां पेट्रोल के दाम में 0.14 रुपए की कटौती की गई तो वहीं डीजल के दाम में 0.15 रुपए की कटौती हुई। आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे तेल की कीमतों के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
PMC बैंक के बाद अब इस बैंक पर RBI ने चलाई पाबंदी की तलवार

तेल की घटती कीमतों के बाद देश के चार महानगरों की बात करें तो Delhi (दिल्ली) में पेट्रोल के दाम 75.41 रुपए तो डीजल के दाम 68.77 , Kolkata (कोलकता) में पेट्रोल के दाम 78.00 रुपए, डीजल के दाम 71.13 रुपए, Mumbai (मुंबई) में पेट्रोल के दाम 81.00 रुपए, डीजल के दाम 72.11 रुपए, और Chennai चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.36 रुपए, डीजल के दाम 72.68 रुपए प्रतिलीटर हो गया। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के कीमतों में हर रोज बदलाव हो रहे हैं. देशभर में बढ़ी प्रेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हों गई है। साथ ही इनकी कीमतों में एक्साइज ड्यूटी (excise duty) के साथ  डीलर कमीशन (Dealer commission) सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दो गुना हो जाती है। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad