Rohit Sharma तोड़ पाएंगे Shahid Afridi के 476 छक्कों का रिकॉर्ड ? - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

Rohit Sharma तोड़ पाएंगे Shahid Afridi के 476 छक्कों का रिकॉर्ड ?

फाइनल मैच में Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।

वर्तमान समय में Indian Team (भारतीय टीम) दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। पिछले कई सालों से भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती आ रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने West indies (वेस्टइंडीज) और Sri Lanka (श्रीलंका) को Series (सीरीज) में मात दी है। बीते रविवार को ही भारतीय टीम ने Australia (ऑस्ट्रेलिया) को भी ODI Match (एकदिवसीय मैचों) की सीरीज के फाइनल मैच में हरा दिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में ही हार गई थी लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दोनों मैचों को जीत लिया।

रोहित शर्मा भारतीय टीम में सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। वैसे तो International matches (अंतरराष्ट्रीय मैचों) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड Chris gale (क्रिस गेल) के नाम है लेकिन दूसरे नंबर पर Pakistan (पाकिस्तान) के Shahid Afridi (शाहिद अफरीदी) बने हुए हैं जो अब तक 476 छक्के लगा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि रोहित शर्मा कितनी जल्दी शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। 24 जनवरी से भारतीय टीम New zealand (न्यूजीलैंड) के खिलाफ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। रोहित शर्मा अभी तक 416 छक्के लगा चुके हैं। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad