टीम इंडिया को खल रही धोनी की कमी, ‘कॉर्नर सीट अब भी खाली!’ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

टीम इंडिया को खल रही धोनी की कमी, ‘कॉर्नर सीट अब भी खाली!’

बस में एमएस धोनी की कोने वाली सीट पर जाते हैं और धोनी की सीट है।

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को इस खिलाड़ी की कमी खूब खल रही है। बता दें, BCCI ने लेग स्पिनर (Leg Spinner) युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वो एक सीट की तरफ इशारा करते हुए बता रहे कि ये सीट MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) की है और यहां कोई नहीं बैठता। चहल ने बताया कि आज भी सारे खिलाड़ी माही भाई को मिस करते हैं। 

दरअसल, टीम इंडिया तीसरे टी-20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच के लिए बस में बैठकर ऑकलैंड (Auckland) से हैमिल्टन (Hamilton) जा रही थी। इसी दौरान बस में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया। युजवेंद्र चहल ने अपने वीडियो में बताया कि टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी को बहुत याद करती है। उसके बाद चहल, बस में एमएस धोनी की कोने वाली सीट पर जाते हैं और धोनी की सीट की तरफ इशारा करते हुए चहल कहते हैं, “यह वो सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे. माही भाई. अभी भी यहां कोई नहीं बैठता. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।” पूरा वीडियो यहां देखें

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad