सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि शाहीन बाग जाने के लिए क्या अलग से वीजा लगेगा।
CAA (नागरिकता संशोधन कानून) पर विरोध का सबसे बड़ा केंद्र दिल्ली का Shaheen Bagh (शाहीन बाग) बन चुका है। वैसे तो नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध देखा जा रहा है कई जगह तो हिंसा तक देखने को मिल रही है लेकिन सबसे ज्यादा विरोध इसका दिल्ली शाहीन बाग में देखा जा रहा है क्योंकि काफी समय से यहां हजारों औरतें इकट्ठा होकर इस कानून का विरोध कर रही हैं। देश का बड़े से बड़े नेता और पत्रकार शाहीन बाग में पहुंच रहा है।
कुछ दिनों पहले ही पत्रकार Ravish Kumar (रवीश कुमार) भी शाहीन बाग में पहुंचे थे। Bhim Army (भीम आर्मी) प्रमुख Chandra Shekhar Azad (चन्द्रशेखर आज़ाद) भी कई बार शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाने पहुंच चुके हैं। Sudhir Chaudhary (सुधीर चौधरी) और Deepak Chaurasia (दीपक चौरसिया) भी Shaheen Bagh (शाहीन बाग) में अपना कैमरा लेकर पहुंचे लेकिन पता यह चला है कि इन दोनों ही पत्रकार से वहां पर लोगों ने बात तक नहीं की। यह दोनों पत्रकार जब वहां पर पहुंचे तो इन्हें बैरिकेडिंग के अंदर जाने ही नहीं दिया गया। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment