आज ये मेट्रो स्टेशन रहेगी बंद, जाने क्या है ‘बीटिंग रिट्रीट’ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

आज ये मेट्रो स्टेशन रहेगी बंद, जाने क्या है ‘बीटिंग रिट्रीट’

29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के बाद ही गणतंत्र दिवस विधिवत रूप से संपन्न होगा।

पिछले दिन 26 जनवरी को पूरे देश ने Republic Day (गणतन्त्र दिवस) का त्योहार धूमधाम मनाया गया। पर क्या आपको पता है ये गणतंत्र दिवस अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आज यानी 29 जनवरी को Beating Retreat (बीटिंग रिट्रीट) के बाद ही गणतंत्र दिवस विधिवत रूप से संपन्न होगा। इसके लिए सरकार ने कई जगह पर यातायात में प्रतिबंधित भी लगाया है। जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति न बनें। बीटिंग रिट्रीट के मौके पर राष्ट्रपति Ram Nath Kovind (राम  नाथ  कोविंद) के साथ-साथ तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और पीएम Narendra Modi (नरेन्द्र मोदी) समेत कई वीवीआइपी लोग भी शामिल होगें। बता दें कि आज विजय चौकराष्ट्रपति भवननॉर्थ ब्लॉकसाउथ ब्लॉकसंसद भवन के साथ इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
Delhi के ये 4 मेट्रो स्टेशन 26 जनवरी को रहेंगें बंद, DMRC ने दी जानकारी

गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के उपलक्ष पर राष्‍ट्रपति भवन रायसीना हिल्स में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाना है, जिसको देखते हुए आज Delhi Metro (दिल्ली मेट्रो रेल) ने मेट्रो सर्विस में फेरबदल किया है। जिससे आपको आज थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर आज Udyog Bhawan (उद्योग भवन) और Central Secretariat (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट) मेट्रो स्टेशन सेवा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम साढ़े 6 बजे तक बंद रहेगी। Delhi Metro Rail Corporation (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने बताया है कि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर गेट नंबर 1 से यात्री आ – जा सकते है। लेकिन इसके अलावा के सभी गेट बंद रखेंगे। यह मेट्रो परेशानी दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक रहेंगी। आपको बता दें कि येलो से वाइलेट लाइन कश्‍मीरी गेटराजा नाहर सिंह पर बदलने की सुविधा रहेगी। Read More

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad