Telangana से बरामद नकली नोटों की तस्वीरों की क्या है सच्चाई? जानिए यहां - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2020

Telangana से बरामद नकली नोटों की तस्वीरों की क्या है सच्चाई? जानिए यहां

जानिए वायरल फोटो का सच

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तीन तस्वीरों का कोलार्ज वायरल हो रहा है, जिसमें भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां और उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर के जरीय ये दावा यह किया जा रहा है कि इन्हें गुजरात में आरएसएस की कार से बरामद किया गया है. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे पोस्ट किया और लिखा, ”गुजरात से देशभक्ति और ईमानदारी से भरपूर संघ समर्थक श्री केतन दवे की कार से मिला यह नकली नोटों का भण्डार’’. इस वायरल तस्वीर को अभीतक करीब 200 लोग शेयर कर चुके हैं।
गूगल रिवर्स इमेज पर इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की गई. पड़ताल में यह दावा पुरे तरिके से गलत निकला. असल में यह तस्वीर गुजरात की नहीं बल्कि तेलंगाना की है और 2000 रुपये के नकली नोटों की बंडल तेलंगाना की खम्मम पुलिस ने बरामद किया था. दरअसल, पड़ताल के दौरान ‘तेलंगाना टुडे’ की न्यूज वेबसाइट पर एक लिंक मिली. इस लिंक से पता चला कि यह घटना 2 नवंबर 2019 की है| Read More 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad