फर्रुखाबाद: पूर्व सभासद और वकील के साथ कार सवार ने की मारपीट - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

फर्रुखाबाद: पूर्व सभासद और वकील के साथ कार सवार ने की मारपीट

दबंगो ने पूर्व सभासद और वकील के साथ पहले गाली गलौज की और फिर बाद में उनके साथ मारपीट की।

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के farrukhabad (फर्रुखाबाद)-Fatehghad (फतेहगढ़) मुख्य मार्ग पर में बीती रात कार सवार की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। दबंगो ने पूर्व सभासद और वकील के साथ पहले गाली गलौज की और फिर बाद में उनके साथ मारपीट की। इस दौरान पूर्व सभासद को बचाने के लिए आस-पास के कुच लोग आगे आए तो दबंगो ने फायरिंग चालू कर दी। बताया जा रहा है पूर्व सभासद के पास से 2700 रुपये भी दबंगों ने छीन लिए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहंची और मामले की छानबीन शुरू की।

दरअसल, फर्रुखाबाद शहर के Ganganagar Colony (गंगानगर कालोनी) निवासी पूर्व सभासद और वकील Manoj Agnihotri (मनोज अग्निहोत्री) किसी काम से आवास विकास क्षेत्र के Hindustan Hotel (हिन्दुस्तान होटल) में गए थे। काम खत्म होने के बाद रात करीब वे होटल से बाहर निकले। इस दौरान वहां मौजूद 5 कार सवारों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू की और थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। पूर्व सभासद के भाई ने बताया कि मारपीट शुरू होने के बाद मोहल्ले के कुछ लोग ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो तो आरोपितों ने पिस्टल निकालकर कि इन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
पूर्व सभासद के भाई ने बताया कि आरोपियों ने मनोज अग्निहोत्री के पास से 2700 रुपए भी छिन लिए और अपने तरफ लोगों को आते देख जान से मारने की धमकी देकर कार से फतेहगढ़ की तरफ भाग गए। इस मामले में पीड़ित ने बीती रात आनंद ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई और सारी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा आस-पास के CCTV खंगाले गए। पुलिस ने बताया कि CCTV के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों की पहचान भी हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad