न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। 36 साल की उम्र में भी टेलर में वो जोश और जज्बा दिखता है जिसका हर कोई दिवाना है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रॉस टेलर का ताबड़तोड़ बल्ला चला। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को गुमराह कर दिया। रॉस टेलर के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफतीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
21 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज के पहले टेस्ट से रॉस टेलर टेस्ट मैचों का शतक भी लगाने जा रहे हैं। उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का ये 100वां मैच होगा। इससे पहले टेलर ने कहा कि किसी का करियर परफेक्ट नहीं होता। हालात और गलतिया आपको सब कुछ सिखा देती है। वहीं जब रॉस टेलर से पूछा गया कि वो सौ टेस्ट को किस नजरिये से देखते हैं और उनकी जिंदगी में इसकी क्या अहमियत है तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी उपलब्धियों से खुश हूं, शायद मैं अब बूढ़ा हो गया हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में उचार चढ़ाव देखें हैं। वेलिंग्टन हमेशा से मेरे लिए खास रहा है। मैं अपने करियर में इन यादों को संभालकर रखूंगा। वहीं उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपनी पत्नी विक्टोरिया को दिया। टेलर ने कहा कि मेरी पत्नी ने तीन बच्चों को संभाला है, हम बाहर खेलते हैं लेकिन जब घर होते हैं तो अपने बच्चों के साथ होते हैं। हमारे बच्चों का पता हैं कि मैं क्या कर रहा हूं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment