भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौर पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए गई हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड दौर पर टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए गई हुई है। जिसमें से 5 मैचों की टी-20 को विराट सेना ने 5-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम किया। तो वहीं तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का मौका न्यूजीलैंड को मिला। जिसके बाद अब सभी की निगाहें दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिक गई हैं। जहां एक तरफ टेस्ट सीरीज को जीतकर टीम इंडिया मेजबान टीम को घर में हाराने के मकसद से मैदान में उतरेगी। तो वहीं न्यूजीलैंड मेहमान टीम से सीरीज हथियाना चाहेगी। टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब बारी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट मैचों की है। टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 21 फरवरी से हो रही है।
वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट में भी रोहित शर्मा चोट के चलते सीरीज से बाहर रहेंगे। जिसके चलते उनकी जगह पृथ्वी शॉ को वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतारा गया। हालांकि वो वनडे सीरीज में कोई कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ की जगह सलामी बल्लेबाज के रुप में शुभमन गिल को मैदान में उतारा जा सकता है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौर पर टी 20 में जहां बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं वनडे में विराट सेना कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जहां वनडे सीरीज में बल्लेबाजों ने कीवियों पर अच्छी पकड़ बनाई। तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया। रवि शास्त्री ने टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया टेस्ट में क्या कमाल करती है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment