शादी के बंधंन में बंधेंगे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ! - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

शादी के बंधंन में बंधेंगे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन !

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

एक्टर Kartik Aaryan (कार्तिक आर्यन) और Sara Ali Khan (सारा अली खान) की फिल्म Love Aaj Kal (लव आज कल) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार कार्तिक और सारा एक साथ स्क्रीन शेयर की है। फिल्म रिव्यू की बात करें तो इस फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा। कई लोगों फिल्म देखने के बाद इसे टाइम वेस्ट बता रहे हैं तो कई लोग इस नई जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं। अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बच्चा सारा को भाभी कहते दिखाई दे रहा है।

बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये जोड़ी एक दूसरे की टांग खींचते और प्यार का इजहार करने से बाज नहीं आती, वहीं कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी दोनों के बीच प्यार देखने को मिल रहा है। वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में कार्तिक आर्यन पहाड़ी इलाके में कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक बार-बार उस बच्चे को ये कहते दिखाई दे रहे हैं, बोलो…बोल…फिर बोल ना…कार्तिक के कई बार कहने पर लड़का कहता है। कार्तिक भईया भाभी आ गई। बच्चे के सारा को भाभी कहते सुनते ही वहां खड़े सभी लोग हंस जाते हैं और कार्तिक लड़के की तरफ बढ़ रहीं सारा अली खान को रोकने की कोशिश करते हैं। वीडियो में सारा कार्तिक को मारती हैं और उससे कहती दिखाई दे रही हैं कि तूने बुलवाया है ना उससे। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad