‘2024 से पहले फिर हो सकता है Pulwama attack ‘: Udit Raj - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

‘2024 से पहले फिर हो सकता है Pulwama attack ‘: Udit Raj

राहुल गांधी के बयान के बाद BJP प्रवक्ता Sambit Patra (संबित पात्रा) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया।

पिछले दिनों 14 फरवरी को Pulwama (पुलवामा) आतंकी हमले को लेकर एक साल पूरे हो गए। इस पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर पूरे देशभर में एक बार फिर हमले में मारे गए शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रदांजलि दी गई। इसी बीच बीजेपी छोड़ Congress का हाथ थामने वाले नेता Udit Raj (उदित राज) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 से पहले फिर से एक और पुलवामा अटैक हो सकता है। उदित राज ने कहा कि जो लोग Social Media(सोशल मीडिया) पर राष्ट्रवाद का प्रचार करते हैं वो लोग अक्सर उच्च जाति के होते हैं। उनके मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले में जिन सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जान गंवाई थी वो जवान मुख्य रूप से SC, ST और पिछड़ी OBC से आते हैं। 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता Rahul Gandhi (राहुल गांधी) ने बीते दिनों शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले की बर्सी के मौके पर सरकार पर निशाना साधा और उनसे तीन सवाल पूछे। उन्होंने ट्वीट किया, “आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला? सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?” अब राहुल गांधी के इसी बयान को कांग्रेस नेता उदित राज ने सही ठहराया और कहा कि 2024 से पहले एक बार फिर पुलवामा हमला हो सकता है।
राहुल गांधी के बयान के बाद BJP प्रवक्ता Sambit Patra (संबित पात्रा) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “यह एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ. क्या गांधी परिवार कभी फायदे से आगे बढ़कर सोच सकता है. इनकी आतमाएं भी भ्रष्ट हो चुकी हैं।”  Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad