आज पूरी दुनिया में Valentine’s Day मनाया जा रहा है।
आज पूरी दुनिया में Valentine’s Day (वेलेंटाइन डे) मनाया जा रहा है। इस दिन का प्रेमी जोड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं। इनके अलावा फिल्मी सितारे भी Valentine’s Day (वेलेंटाइन डे) को बेहद खास तरीके से मनाते हैं। वहीं इस खास मौके पर Bollywood (बॉलीवुड) की खूबसूरत एक्ट्रेस Sushmita Sen (सुष्मिता सेन) ने अपने Boyfriend (बॉयफ्रेंड) Rohman Shawl (रोहमन शॉल) के साथ बेहद खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया है। Sushmita (सुष्मिता) ने Rohman Shawl (रोहमन शॉल) के साथ अपनी कुछ Photo (फोटो) Social Media (सोशल मीडिया) पर साझा किया हैं, जो Viral (वायरल) भी हो रही हैं।
जब भी उसे सही Scritp (स्क्रिप्ट) का प्रस्ताव मिलेगा, वह डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना चाहेगी। आपको बता दें, सुष्मिता की आखिरी हिंदी फिल्म No Problem (‘नो प्रॉब्लम’) थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस प्रोजेक्ट के कारण सुष्मिता राजस्थान में समय बिता रही थीं।
अपने Instagram Account (इंस्टाग्राम अकाउंट) के माध्यम से, वह अक्सर अपने जीवन में हर खास चीज के बारे में जानकारी देती हैं। पिछले महीने के आखिरी सप्ताह से वह लगातार Jaipur (जयपुर) की तस्वीरें साझा कर रही थी। ज्यादातर तस्वीरें गुलाबी शहर जयपुर की सुंदरता और सूर्यास्त को दर्शाती हैं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment