इस दौरान पार्टी के नेता संजय सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के जीत से पार्टी के कार्यकर्ता काफी गदगद है और इस जीत के साथ ही उनका जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा गया है। यूवाओं के साथ-साथ महिलाओं में भी काफी जोश देखने को मिली, वहीं आम आदमी पार्टी के दफ्तर में कार्यकर्ताओँ की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग ढोल नगाड़ों के धुन के बीच लोग एक दूसरे को मिठाइयां भी खिला रहे हैं। इस दौरान पार्टी के नेता संजय सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
आप नेता और राज्यसभा सांसद sanjay singh (संजय सिंह) ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अमित शाह की सेना ने अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को पूर्ण बहुमत से जीता दिया। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ मतदाता ने अपने बेटे केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दिला दिया। इस जीत से दिल्ली के लोगों ने ये संदेश दे दिया कि अब सिर्फ काम और मुद्दों की राजनीति होगी।
AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने अपने भाषण के अंत में एक क्रांतिकारी गीत सुनाया। उनकी शुरुआत संजय ने इस लाइन से की, “रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो, मिटे न जो, हम वो इंकलाब हैं, ज़ुल्म का जवाब हैं. हर शहीद, हर गरीब का हमीं तो ख्वाब हैं, रुके न जो…” Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment