जीत के बाद Arvind Kejriwal को मिल रही बधाइयां - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

जीत के बाद Arvind Kejriwal को मिल रही बधाइयां

नेताओं ने सीएम केजरीवाल को जीत की बधाई दी। तो कई नेताओं ने बीजेपी पर निशाना भी साधा।

Delhi Election (दिल्ली चुनाव) के नतीजे आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली की सिंहासन पर केजरीवाल ही बैठे रहेंगे। प्रचंड बहुमत के बाद दिल्ली के CM Arvind Kejriwal (सीएम अरविंद केजरीवाल) को चारो तरफ से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। इस बीच कई नेताओं ने सीएम केजरीवाल को जीत की बधाई दी। तो कई नेताओं ने बीजेपी पर निशाना भी साधा। आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जीत के बाद ट्वीट के जरिए BJP (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “ये चुनाव केजरीवाल Vs ऑल था अमित शाह जी उनकी पूरी कैबिनेट तमाम मुख्यमंत्री कई पूर्व मुख्यमंत्री 300 सांसद नीतीश कुमार सब लग गये सत्ता और नफ़रत की ताक़त झोंक दी लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों  ने कहा वो अपने बेटे से साथ खड़े हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “सरकार के सभी मंत्री जीते बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा माताओं बहनो को बस की फ़्री यात्रा जनता की 5 साल सेवा के बदले दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने अपार प्रेम और आशीर्वाद दिया।”
CM Kejriwal के घर पहुंचा ‘नन्हा केजरीवाल’
दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने चुनाव प्रचार के आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना भी साधा था। यहां तक की Kapil Mishra (कपिल मिश्रा) ने ट्वीट कर ये कहा था कि दिल्ली में 8 फरवरी को भारत और Pakistan (पाकिस्तान) की मैच होने वाली है। उन्होंने अपने ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान भी बता दिया था। अब वहीं कपिल मिश्रा आम आदमी की जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दे रहे हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर Kejriwal (केजरीवाल) को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “केजरीवाल और AAP को शानदार जीत की बधाई, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा, दिल्ली की जनता का धन्यवाद संघर्ष जारी रहेगा।” Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad