श्मि देसाई ने एक इंटरव्यू के दौरान आसिम रियाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Bigg Boss 13 शो के रश्मि देसाई और आसिम रियाज एक-दूसरे को लेकर सुर्खियों में है। पहले इन दोनों की एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं बनती थी। लेकिन जब से आसिम की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ाई हुई तब से ये दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। जो शो खत्म होने के बाद भी वैसे के वैसे बरकरार रहीं। जिसके बाद अब रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू के दौरान आसिम रियाज को अपना सच्चा दोस्त बताया है। इस इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने आसिम रियाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसमें रश्मि ने कहा “हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। आसिम मेरे लिए बिना कहे बहुत सारी चीजें की हैं। वो सच्चा है।
साथ ही रश्मि ने बताया कि बिग बॉस के घर में जैसे हालात हुए उसे हम करीब आए। लेकिन हम दोनों एक-दूसरे से कोई उम्मीद नहीं करते। मैं आसिम की शुक्रगुजार हूं कि वो मेरे साथ खड़ा रहा। साथ ही रश्मि का मानना है कि आसिम ने उनके लिए बिग बॉस हाउस में बहुत कुछ किया था। जिसके कारण रश्मि ने कभी भी आसिम की कोई शिकायत नहीं की। साथ ही रश्मि देसाई ने कहा कि आसिम ने मेरे लिए घर के अंदर बहुत कुछ झेला है और बेचारे ने मार भी खाई है। लेकिन कभी उसने मुझे जताया नहीं। बता दें कि, बिग बॉस 13 के फिनाले के बाद रश्मि और आसिम ने साथ में हिमांशी के साथ मिलकर पार्टी की थी।
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई का सफर रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा था। शो में रश्मि का हर इमोशन देखने को मिला। तो वहीं किसी टाइम बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में उनके रिश्ते बिगड़े गये और बिग बॉस के घर में उनकी सबसे ज्यादा नफरत देखने को मिली। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment