दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बाद, अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी लोगों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने के बाद अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी लोगों को खुशखबरी देते हुए मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। अपने फैसले में ममता सरकार ने कहा है कि तीन महीने में जो लोग 75 यूनिट बिजली की खपत करते हैं उन्हें बिल का भुगतान नहीं करना होगा।
बता दें, ममता सरकार ने विधानसभा में अपना बजट पेश किया है। जिसमें 2,55,677 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा, “पश्चिम बंगाल के बजट में अगले तीन साल में 100 लघु एवं मझोले उद्योग पार्क बनाने का प्रस्ताव है। 2020-21 के लिए इस मद में 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।”
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिल माफ कर चुकी है। दिल्ली सरकार द्वारा जनता को दी गई इस खुशखबरी के बाद इस विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली को लेकर खूब चर्चा भी हुई थी। वहीं झारखंड सरकार ने भी दिल्ली की तरह ही झारखंड में घरेलू उपयोग के लिए फ्री बिजली देने की तैयारी शुरू कर दी है। ऊर्जा विभाग सीएम रघुवर दास के निर्देश पर 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा की घोषणा में शामिल किया गया है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment