हिंदुओं का विरोध बीजेपी का विरोध नहीं- ‘भैयाजी’ जोशी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 10, 2020

हिंदुओं का विरोध बीजेपी का विरोध नहीं- ‘भैयाजी’ जोशी

सुरेश ‘भैय्याजी’ जोशी ने दोना पाउला में विश्वगुरु भारत पर भाषण देते हुए कहा कि हिंदू ही हिंदू समुदाय का दुश्मन बन रहे हैं।

देशभर में CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC (राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण) पर जारी बवाल के बीच RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नेता सुरेश ‘भैय्याजी’ जोशी ने दोना पाउला में विश्वगुरु भारत पर भाषण देते हुए कहा कि हिंदू ही हिंदू समुदाय का दुश्मन बन रहे हैं, यानी बीजेपी। लेकिन हिंदू समुदाय का मतलब बीजेपी नहीं है।

दरअसल, भैयाजी से जब एक सवाल किया गया कि ‘क्यों हिंदू अपने ही समुदाय के दुश्मन बन रहे हैं’?, इस सवाल के Suresh Bhaiyyaji Joshi (सुरेश ‘भैय्याजी’ जोशी) जवाब में उन्होंने कहा कि हिंदुओं का विरोध करना बीजेपी का विरोध करने के बराबर नहीं है। यह एक राजनीतिक लड़ाई है जो हमेशा चलती रहेगी। इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ना चाहिए।
जोशी ने कहा, ”एक हिंदू अपने साथी (हिंदू) के खिलाफ लड़ता है क्योंकि वे धर्म भूल जाते हैं। यहां तक कि छत्रपति शिवाजी महाराज को भी अपने ही परिवार से विरोध का सामना करना पड़ा था। जहां भ्रम और आत्मकेंद्रित व्यवहार होता है, विरोध होता है।” आपको बता दें बीजेपी और हिंदू दोनों को फर्क बताने के साथ ही भैय्याजी जोशी ने गिरजाघरों पर लोगों की अज्ञानता और गरीबी का फायदा उठाकर ईसाई धर्म में धार्मांतरण कराने का आरोप लगाया। जोशी ने कहा, अगर कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से ईसाई धर्म को कबूल करता है तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है लेकिन जबरन धर्मांतरण आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आना चाहिए। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad