DMK नेता Dayanidhi Maran ने संस्कृत को कहा ‘मृत भाषा’ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

DMK नेता Dayanidhi Maran ने संस्कृत को कहा ‘मृत भाषा’

Maran ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह केंद्रीय बजट 2020-21 पर बहस के दौरान बोला।

चेन्नै मध्य से DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) सांसद Dayanidhi Maran (दयानिधि मारन) अपने एक बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। मारन ने Lok Sabha (लोकसभा) में सरकार की आलोचना करते समय संस्कृत को मातृभाषा कह दिया।

बता दें, मारन ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह केंद्रीय बजट 2020-21पर बहस के दौरान सदन में बोल रहे थे। मारन ने कहा, “सरकार थिरुक्कुरल का उद्धरण देती रहती है और Tamil (तमिल) के बारे में बात करती है, लेकिन इसने तमिल जैसी एक शास्त्रीय भाषा के लिए कुछ नहीं किया और संस्कृत जैसी एक मृत भाषा पर पैसे खर्च किए।” वहीं मारन के इस बयान के सामने आने के बाद सत्ता पक्ष दयानिधि मारन पर हमलावर हो उठा और उसने संस्कृत को मृत भाषा कहने के लिए मारन से माफी की मांग की।
मरन के इस बयान को लेकर वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री Anurag Thakur (अनुराग ठाकुर) का कहना है, “आप बजट को लेकर, नीतियों को लेकर और कार्यशैली को लेकर सरकार की अलोचना करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन देव भाषा संस्कृत पर आप हमला करेंगे तो यह स्वीकार नहीं होगा।” Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad