आखिरी मैच को जीतना विराट सेना के लिए बेहद जरूरी है। टीम इंडिया के लिए ये सम्मान की बात है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच को जीतकर कीवियों ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मैच को जीतना विराट सेना के लिए बेहद जरूरी है। टीम इंडिया के लिए ये सम्मान की बात है। आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता। आखिरी मैच में कैदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ दोनों टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वैसे तो दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में कोई खास कमाल नहीं किया है।
वहीं अगर हम मध्यक्रम की बात करें तो दूसरे मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाये थे। आखिरी मैच में मिडिल ऑर्डर में कुछ खास बदलाव करने की कोई संभावना नहीं है। दूसरे मैच की तरह विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के कंधों पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी। लेकिन मध्यक्रम में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका मिलने की संभावना नजर आ रही है। ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा भी मैच खेलना लगभग तय है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment