जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर बधाई दी।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत को लेकर गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर बधाई दी। इस मुलाकात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी।
बता दें जावेद अख्तर, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के पहले AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बधाई देने उनके आवास पहुंचे। अख्तर ने संजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी जिसके बाद अख्तर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने उनके घर के लिए निकल गए। सीएम केजरीवाल से जावेद अख्तर की मुलाकात के समय उस दौरान वहां सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहें। लेकिन अब ये मुलाकात जावेद अख्तर के लिए भारी पड़ रही है।
आपको बता दें, केजरीवाल से मुलाकात को लेकर जावेद अख्तर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान ने केजरीवाल से मुलाकात को लेकर उनपर हमला बोलते हुए कहा, “हम जावेद अख्तर के योगदान का सम्मान करते हैं, लेकिन वह विदेशों में जाकर जो कुछ भी कह रहे हैं, हम उसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने जावेद अख्तर के बयानों को भारत विरोधी तक बता दिया.” Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment