कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 1,367, राष्ट्रपति शी ने किए अधिकारियों के तबादले - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 1,367, राष्ट्रपति शी ने किए अधिकारियों के तबादले

कोरोना वायरस का कहर, चीन में इस वायरस से 1,367 लोगों की मौत।

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक चीन में इस वायरस से 1,367 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अब जनता के गुस्से से बचने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में टॉप अधिकारियों का तबादला कर दिया है। चीन की एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, “शंघाई के पूर्व मेयर यिंग यॉन्ग की जगह अब जियांग चाउलिंग वुहान में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखिया के तौर पर काम करेंगे। वुहान में वांग झॉन्गलिन अब मा गुओक्यांग की जगह पार्टी सचिव का पद संभालेंगे। स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया कि वायरस से जुड़े दूसरी कई बातों के लिए पार्टी के कई और नेताओं को भी निकाला गया है।” 

इस वायरस के केंद्र को हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान माना जा रहा है। जिसके बाद अभी तक दुनियाभर में करीब 45,000 से अधिक लोग इस वायरस संक्रमित हो चुके हैं। आपको बता दें, इस वायरस के इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए अभी तक हुबेई में सिर्फ RNA टेस्ट किया जा रहा था, जिसमें कई दिनों का समय लगता है। RNA यानी रिबॉन्यूसेलिक एसिड में जेनेटिक इन्फर्मेशन मिलती है जिससे वायरस की पहचान होती है। अब कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी (CT) स्कैन भी शुरू कर दिया गया है जिससे फेफड़ों को देखा जा सकता है। हुबेई स्वास्थ्य आयोग की माने तो इस टेस्ट से करॉना संक्रमण का पता जल्दी चलता है।

जापान में करॉना से पहली मौत

बता दें इस बीच जापान ने करॉना वायरस से पहली मौत को लेकर पुष्टि कर दी है। तोक्यो के पास कानागावा में एक 80 साल की एक महिला की मौत हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग और फिलीपींस में एक-एक मौत हो चुकी है। वहीं चीन के बाद सबसे ज्यादा इस वायरस से संक्रमित लोग जापान में है। वहीं दूसरे देशों में भी करीब दो दर्जन से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित है।  जापान के स्वास्थ्य मंत्री की माने तो, “जनवरी में जापानी महिला बीमार हुई थीं। उस समय सिर्फ निमोनिया के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad