रांची में एक कपल को वैलेंटाइन डे मनाना काफी भारी पड़ा।
14 फरवरी को आज सभी प्रेमी युगल वैलेंटाइन-डे मना रहे हैं इस खास दिन को लेकर पूरी दुनिया में जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक कपल को वैलेंटाइन डे मनाना काफी भारी पड़ गया। बता दें, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची के पार्कों में खूब उत्पात मचाया। वहीं जब इसकी खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत कई प्रेमी युगलों को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस की माने तो पुलिस बल पार्क पहुंचकर हुड़दंगियों से निपटने में कामयाब रहा।
उधर, जमशेदपुर के जुबली पार्क में वैलेंटाइन-डे पर प्रेमी युगल से बौखलाए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसैनिकों ने कपलस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को पकड़ने की भी कोशिश की। लेकिन प्रेमी युगल अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
हालांकि, बजरंग दल और शिवसैनिकों को लेकर शहर के पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे पार्कों में पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया ताकि प्रेमी जोड़ों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ताओं हुड़दंग करने में कामयाब रहे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment