Congress ने वीडियो जारी कर BJP को विश किया Valentine’s Day, कही ये बात - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 14, 2020

Congress ने वीडियो जारी कर BJP को विश किया Valentine’s Day, कही ये बात

Congress (कांग्रेस) पार्टी ने Valentine’s Day (वैलेंटाइन-डे) के मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया,

आज 14 फरवरी को Valetine’s day (वैलेंटाइन-डे) विक का आखिरी दिन है और इसे देश से लेकर दुनिया तक जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन भारत में पॉलिटिकल पार्टियों की बात करें तो कट्टर प्रतिद्वंदी होने के बावजूद एक दूसरे को विश कर रहे हैं। बता दें कि Congress Party (कांग्रेस पार्टी) ने वैलेंटाइन-डे के मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पार्टी बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषणों को गिनाया है और प्यार बांटने की बात कही है।

ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीजेपी के भाषणों का जिक्र किया गया है। उन भाषणों में पीएम मोदी का ‘कपड़ों से पहचानिए’वाला बयान भी शामिल हैं, जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा था। बता दें की पीएम को हर भाषण के साथ कांग्रेस ने ‘दिल तो बच्चा है जी…थोड़ा कच्चा है जी’गाने का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेताओं विवादित भाषण दिया था। जिसके बाद कई सारी पार्टियों ने इसकी आलोचना की थी। एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को…गोली मारो..’ के नारे लगवाए थे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताया था और कहा था कि 8  फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। बता दें कि बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बात को स्वीकारा है कि बीजेपी को दिल्ली चुनाव में उनके नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad