बीजेपी के सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसा है और राहुल गांधी से ये सवाल किया है कि वो जो बोलते हैं, कांग्रेस में उससे कौन-कौन सहमत है।
पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार से पूछे गए सवाल पर बीजेपी के सांसद सुधीर गुप्ता ने उनपर तंज कसा है और राहुल गांधी से ये सवाल किया है कि वो जो बोलते हैं, कांग्रेस में उससे कौन-कौन सहमत है। इसके साथ ही सुधीर ने राहुल गांधी के जन्म को लेकर टिप्पणी भी की है। आपको बता दें कि मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता बीजेपी के कट्टर नेताओं में से एक हैं।
पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा, “हमें शर्म आती है कि हम राहुल गांधी को अपनों में से एक समझें. जब देश श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा था तब राहुल ने बेशर्मी वाला सवाल किया. वो पूछते हैं कि फायदा किसको हुआ?” साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के जन्म को, देश लिए चूक बताया। गुप्ता ने कहा, “कांग्रेस ने तो अपना कर्तव्य निभाने के लिए राहुल को दूर कर दिया है और राहुल जो बोलते हैं, उससे कांग्रेस में कौन-कौन सहमत है यह भी विचार करने योग्य बात है?”
सांसद गुप्ता ने एनआरसी पर कहा, “एनआरसी का कोई विरोध नहीं है यह सब प्रायोजित है. देश के करोड़ों भाई आपस में मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन यह कोई सराय नहीं है। भारत में 28 देशों के लोग रहते हैं. लगभग 3 लाख अनुमति प्राप्त लोग रहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अन्य देश के लोग उलटकर भारत के लोगों को परेशान करने आ जाएं।”
आपको बता दें कि बीते दिनों पुलवामा हमले की बरसी के दौरान राहुल गांधी ने सरकार से तीन सवाल पूछा कि Read More
Nice articel, I love your Hindi News. Thank You.
ReplyDeleteRead top 10 news in hindi, Gujarat Exclusive provides the latest of news in Hindi, English, Gujarati languages. Recent updates about Politics, Youth, Bollywood, daily needs, national and international news. Educational news, exam news. News in hindi about VIjay rapani, PM Modi news, Rahul Gandhi news, Congress news, BJP news.sushant singh rajput news update
ReplyDelete