ईमानदार हूं, इसलिए पाकिस्तानी फौज मेरे साथ: Imran Khan - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

ईमानदार हूं, इसलिए पाकिस्तानी फौज मेरे साथ: Imran Khan

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का मानना है कि उनकी फौज इसलिए उनके साथ है क्योंकि वो एक इमानदार नेता हैं।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का मानना है कि उनकी फौज इसलिए उनके साथ है क्योंकि वो एक इमानदार नेता हैं। दरअसल, ये बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने वहां की मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है। बीत दिन शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए इमरान ने कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन मीडिया ने जब उनसे पाकिस्तान में बढ़ रही महंगाई और आटे-शक्कर की किल्लत को लेकर सवाल किया तो उनके तरफ से संतोषजनक उत्तर नहीं मिले। इस दौरान पीएम इमरान ने कहा कि वो पूरी मेहनत और इमानदारी से काम करते हैं और पूरी दुनिया में सबसे कम तनख्वाह पाने वाले पीएम हैं।
इमरान खान का सबसे बड़ा कबूलनामा 9/11 के पीछे पाकिस्तान आर्मी और ISI का था हाथ 
एक सवाल पर पीएम इमरान खान ने कहा, “मैं ईमानदार हूं। इसलिए फौज से मुझे कोई खतरा नहीं। वो तो मेरे साथ है। सरकार और फौज के बीच कोई तनाव भी नहीं हैं। मैं मुल्क की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करता हूं। इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं। फौज का डर तो नवाज शरीफ और जरदारी जैसे भ्रष्ट नेताओं को होना चाहिए। देश की Read More..

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad