बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने की वजह बताई।
Delhi Election (दिल्ली चुनाव) में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नेताओं की चुनावी रैलियां दिन पर दिन बढ़ती जा रहा हैं। इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने की वजह बताई। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने खुलासा किया कि आखिर क्यो बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया। तिवारी ने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट दे भी देती तो वो जिताऊ उम्मीदवार नहीं हैं।
मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट न देने पर जब तिवारी से सवाल पूछा कि बीजेपी ने 1993 से अब तक विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार क्यो नहीं उतारा? जिसका जवाब देते हुए तिवारी ने कहा, “हम उन्हें टिकट देते भी हैं तब भी वो जीतने में हमारी मदद नहीं करते हैं। केंद्र में मुस्लिम समुदाय से हमारे एक मंत्री भी हैं। हमें उन्हें (मुस्लिम नेताओं को) राज्यसभा और विधान परिषद से लाते हैं। हमने उन्हें कई बार टिकट दिया लेकिन वे जीत नहीं पाए”।
शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी ने शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया। शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदर्शन से शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। मनोज तिवारी ने प्रदर्शन के पीछे विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। मनोज ने कहा कि कांग्रेस और आप के कुछ नेताओं ने शाहीन बाग इलाके को अशांत बना रखा है। जब मनोज तिवारी से उनके नेता प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर द्वार दिए बयान पर सवाल पूछा तो तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment