Owaisi का Yogi पर तंज, Dr Kafeel Khan नहीं ये है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा ! - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

Owaisi का Yogi पर तंज, Dr Kafeel Khan नहीं ये है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा !

AMU में भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार हुए डॉ. कफील खान फिलहाल Mathura जेल में हैं।

AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार हुए Dr Kafeel Khan (डॉ. कफील खान) को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन बावजूद उन्हें जेल में दिन काटने पड़ रहे हैं। बता दें yogi government (योगी सरकार) ने उनके उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। योगी सरकार द्वारा कफील खान पर की गई कार्रवाई के बीच अब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) अध्यक्ष अध्यक्ष Asaduddin Owaisi (असदुद्दीन ओवैसी) ने सवाल खड़े किए हैं।


आपको बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में डॉ. कफील खान द्वारा दिए गए विवादित बयान के सामने आने के बाद जनवरी महीने में उन्हें मुंबई से हिरासत में लिया गया था। कफील खान पर पिछले साल 12 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के विरोध में  प्रदर्शन के दौरान उग्र बयान देने का आरोप है।
गौरतलब है कि AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार हुए डॉ. कफील खान फिलहाल मथुरा जेल में हैं। इस मामले में 10 फरवरी के बाद डॉ. कफील की रिहाई की तैयारी की जा रही थी लेकिन योगी सरकार द्वारा उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत की गई कार्रवाई के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बता दें डॉ. कफील के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस थाने में NSA (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया गया है। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad