प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। वाराणसी में पीएम मोदी करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। वाराणसी में पीएम मोदी करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही IRCTC की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल की भी सौगात देंगे।
वाराणसी दौरे के दौरान IRCTC की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिए पीएम मोदी हरी झंड़ी दिखाएंगे। आपको बता दें कि रातभर चलने वाली ये ट्रेन 3 तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी। इन तीन तीर्थ स्थलों में वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर शामिल है। वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा की भी नीव रखेंगे।
यह ट्रेन पूरे तरीके से वातानुकूलित होगी। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग-ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र इंदौर से जोड़ेगी. ट्रेन सप्ताह में तीन बार वाराणसी और इंदौर के बीच उज्जैन, संत हीरानगर (भोपाल), बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ / प्रयागराज और सुल्तानपुर के बीच संचालित होगी. Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment