प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आयुष्मान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
फिल्म विक्की डोनर से मशहुर हुए आयुष्मान खुराना हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना ने बीते कुछ सालों के अंदर बहुत बड़े मुकाम हासिल किये है। जिसके बाद अब आयुष्मान खुराना बड़े स्टार बन चुके है। फैंस इन्हें और इनकी फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे है। तो वहीं प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वे थियेटर में बिजी रहते थे और उन्हें ताहिरा उन्हें पढ़ाती थी।
आयुष्मान खुराना ने एक कोलाज शेयर की है। जिसमें ताहिरा कई सारे पोज में नजर आ रही हैं। साथ ही तस्वीर शेयक करते हुए आयुष्मान ने लिखा- साल 2001 था और मेरे बोर्ड के एग्जॉम चल रहे थे. मैंने रात के 1:48 पर फोन के जरिए ताहिरा से अपने दिल की बात कही. ब्रायन एडम्स का गाना इनसाइड आउट जहन में चल रहा था. इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं। उम्मम… ये सब लिखते हुए आयुष्मान ने हार्ट का इमोजी भी डाला। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
Betturkey giriş adresine buradan ulaşabilirsiniz.
ReplyDeletebetturkey giriş
G7TT