शॉर्ट ड्रेस में नजर आई अजय और काजोल की बेटी न्यासा, देंखे Photo - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

शॉर्ट ड्रेस में नजर आई अजय और काजोल की बेटी न्यासा, देंखे Photo

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा का अलग है लाइफस्टाइल। हमेशा शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आती है न्यासा। युर्जस से कई बार हो चुकी है ट्रोल।

Ajay-Kajol (अजय और काजोल) की बेटी Nysa (न्यासा) हमेशा ही अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जिसके कारण उन्हें हमेशा ही ट्रोल किया गया है। लेकिन न्यासा ने लोगों की बातों की परवाह किए बिना अपनी फेवरिट short outfits (शॉर्ट आउटफिट्स) को पहनना जारी रखा। बता दें कि एक इंटरव्यू में Ajay Devgn (अजय देवगन) ने बताया था कि उनकी बेटी का फैशन सेंस काफी अच्छा है और वो जो भी भी पहनती है उसे पूरे Confidence (कॉन्फिडेंस) के साथ कैरी करती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके जरिए पहने गए कपड़ों पर कोई आपत्ति नहीं है। Nysa (न्यासा)को शॉर्ट टॉप और ड्रेसेस काफी पसंद है और वो डीप फ्रंट नेकलाइन डिजाइन पहनना ज्यादा पसंद करती है। डीप फ्रंट नेकलाइन जैसे आउटफिट्स में भी उन्हें कई बार स्पॉट किया गया है।

अजय की बेटी Nysa (न्यासा) का हमेशा ही एक अलग अंदाज होता है। उन्हें कई बार Denim Shorts (डेनिम शॉर्ट्स) में स्पॉट किया गया है, और हर बार वो कुछ अलग ही पहनती है। यह साफ दिखता है कि Nysa (न्यासा)  के पास डेनिम शॉर्ट्स का रिच कलेक्शन है। आमतौर पर जहां कई अभिनेत्री शॉर्ट ड्रेस पहनने के बाद अनकंफर्टेबल फील करती हैं, वहीं न्यासा हमेशा ही शॉर्ट ड्रेस में भी कंफर्टेबल नजर आती हैं। न्यासा जिस तरह से अपनी शॉर्ट ड्रेसेस को कैरी करती हैं वह उनके कॉन्फिडेंस लेवल को दिखाता है। शायद यही वजह है कि उनके पिता Ajay Devgn (अजय देवगन) ने भी न्यासा के इस कॉन्फिडेंस की तारीफ की थी।
आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले Nysa (न्यासा) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उन्होंने हुडी ड्रेस पहनी थी। उनका यह लुक भी उस समय चर्चा का विषय बन गया था, लेकिन हमेशा की तरह न्यासा ने इस बार भी ट्रोलर्स को इग्नोर कर दिया। न्यासा के शॉर्ट ड्रेस गर्मी के सीजन के लिए एकदम परफेक्ट होता हैं। ऐसे में इन्हें आप भी चाहे तो कैरी कर सकती हैं। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

1 comment:


  1. nobody hacks better than ( wizardcyprushacker@gmail.com ) Don’t
    believe all you see about hacking stuff
    on here… Don’t fall prey to fake
    hackers…contact ( wizardcyprushacker@gmail.com ) for a legit hacking solution and he also refunds client money back if
    he can’t meet up with the time given
    for your job. Be
    advised… Thank you.

    ReplyDelete

Post Top Ad