Tiger (टाइगर) के बेहतरीन डांस स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के अभिनेताओं को हैरान कर देती है।

आज बॉलीवुड अभिनेता Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) का जन्मदिन है। टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 में मुंबई में हुआ था। टाइगर बॉलीवुड एक्टर Jackie Shroff (जैकी श्रॉफ) और Ayesha Shroff (आयाशा श्रॉफ) के बेटे है। ये बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। आज टाइगर अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है। तो टीन एजर्स बच्चों के बीच टाइगर काफी लोकप्रिय है। टाइगर बॉलीवुड में ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) को अपना गुरू मानते हैं। टाइगर के बेहतरीन डांस स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के अभिनेताओं को हैरान कर देती है।

काम के दौरान फिल्मों में भले ही टाइगर मस्ती करते दिखाई देते होगें लेकिन रियल लाइफ में टाइगर बोहोत शांत मिजाज के है। फिल्मों में टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में की थी। आपके बता दें कि फैंस उनके डांस और फिटनेस को पसंद करते है। टाइगर की खास बात तो ये है कि वो आज के समय में होकर भी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाते हैं। हालांकि एक फिल्म शूट के लिए उन्होंने सिगरेट को मुंह लगाया था। लेकिन उन्होंने इस बात को प्रोफेशनल कमिटमेंट का नाम दिया था। आपको बता दें कि टाइगर (Tiger Shroff) का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। टाइगर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसमें बागी, ए फ्लाइंग जेट, मुन्ना माइकल और बागी 2, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 और वार जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाया है।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment