Birthday Special: Happy Birthday Tiger Shroff - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 2, 2020

Birthday Special: Happy Birthday Tiger Shroff

Tiger (टाइगर) के बेहतरीन डांस स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के अभिनेताओं को हैरान कर देती है।

Birthday Special: Happy Birthday Tiger Shroff

आज बॉलीवुड अभिनेता Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) का जन्मदिन है। टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 में मुंबई में हुआ था। टाइगर बॉलीवुड एक्टर Jackie Shroff (जैकी श्रॉफ) और Ayesha Shroff (आयाशा श्रॉफ) के बेटे है। ये बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। आज टाइगर अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है। तो टीन एजर्स बच्चों के बीच टाइगर काफी लोकप्रिय है। टाइगर बॉलीवुड में ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) को अपना गुरू मानते हैं। टाइगर के बेहतरीन डांस स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के अभिनेताओं को हैरान कर देती है।
Birthday Special: Happy Birthday Tiger Shroff
काम के दौरान फिल्मों में भले ही टाइगर मस्ती करते दिखाई देते होगें लेकिन रियल लाइफ में  टाइगर बोहोत शांत मिजाज के है। फिल्मों में टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में की थी। आपके बता दें कि फैंस उनके डांस और फिटनेस को पसंद करते है। टाइगर की खास बात तो ये है कि वो आज के समय में होकर भी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाते हैं। हालांकि एक फिल्म शूट के लिए उन्होंने सिगरेट को मुंह लगाया था। लेकिन उन्होंने इस बात को प्रोफेशनल कमिटमेंट का नाम दिया था। आपको बता दें कि टाइगर (Tiger Shroff) का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। टाइगर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसमें बागी, ए फ्लाइंग जेट, मुन्ना माइकल और बागी 2, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 और वार जैसी फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाया है।
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad