ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुई बाहर

पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया स्टाल ऑलराउंडर एलिस पैरी को पैर की मांसपेशियों में खिचाव की वजह से बाहर होना पड़ा है।

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में कांगारुओं को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनकी स्टार खिलाड़ी एलीस पैरी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया स्टाल ऑलराउंडर एलिस पैरी को पैर की मांसपेशियों में खिचाव की वजह से बाहर होना पड़ा है। सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा नुकसान माना जा रहा है। सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को दौरान एलिस चोटिल हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाली स्थिति आ गई थी। इस मैच में पैरी एक बल्लेबाज को रन आउट करना चाहती थी।

इसी दौरान उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिसके बाद उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। पैरी ने 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 21 रन बनाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अब पैरी टूर्नामेंट के अगले मैचों को नहीं खेलेंगी। वहीं चोट के चलते वो इसी महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मैच नहीं खेल सकेंगी। डॉक्टर पिप इंगे का कहना है कि एलिस के बाएं पैर की मासपेशियों में खिंचाव आ गया है। पैरी की चोट हाई ग्रेड है। जिस वजह से उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ेगा। इसी के साथ डॉक्टर ने कहा कि हम एलिस पैरी को चोट से जल्द उबारने की पूरी कोशिश करेंगे। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad