IRCTC रेलवे ने रजिस्टेशन चार्ट किया ऑनलाइन, अब आप अपनी पसंदीदा सीट या कोच का चुनाव कर सकते हैं
अगर आप भी रेल में यात्रा के दौरान अपनी पसंद की सीट या फिर कोच में बैठकर सफर पूरा करने की चाहत रखते हैं तो अब आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है। बता दें, IRCTC (इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कॉरपोरेशन) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम बदलाव किए हैं। बता दें, IRCTC रेलवे ने रजिस्टेशन चार्ट को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जिससे की अब आप अपनी पसंदीदा सीट या कोच का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ये भी जान सकते हैं हर क्रम के कोच में कितनी सीटें खाली है।
रेलवे ने सूचना देते हुए कहा, “यात्री बुकिंग और खाली सीटों को ऑनलाइन देख सकते हैं। बुकिंग के अलावा हर श्रेणी के कोच में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपका कोच इंजन से कितना दूर है, इसकी जानकारी भी मिल आप रेलवे रजिस्टेशन चार्ट से ले सकते हैं”। आपको बता दें, रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया ये कदम भले ही छोटा हो लेकिन इस कदम से यात्रा के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों से थोड़ी राहत जरूर मिल जाएगी। सरकारी आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा परेशानी जो सामने आती है वो है पसंदीदा सीट के नहीं मिलना। इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से ये कदम उठाया गया है।
ऐसे चेक करें चार्ट
अगर आप घर बैठे ये पता करना चाहते हैं कि आपकी पसंदीदा सीट खाली है या नहीं इसे चैक करने के लिए आपको पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्लिक करना है जिसके बाद चार्ट्स, वेकेंसी का ऑप्शन सामने खुलकर आएगा। इस ऑप्शन के ओपन होने के बाद आपको यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन लिखना होगा। जिसके बाद आरक्षण चार्ट पूरा नजर आएगा। यही नहीं, इस ऐप के जरिए आप ये भी जान सकते हैं कि ट्रेन में टीटीई ने खाली बर्थ को कहां आवंटित (बांटा) किया है।
कब देख सकते हैं चार्ट - यहां आपको ये बता दें कि पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पूर्व यानी पहले देखा जा सकता है, वहीं दूसरे चार्ट को ट्रेन निकलने (छूटने) के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। दूसरे चार्ट में सीटों के बटवारे में चेंजस दिखेंगे। Read More
No comments:
Post a Comment