संजय मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाये जाने पर (CSK) यानि सीएसके ने एक ट्वीट किया है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर Sanjay Manjrekar को BCCI ने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है। लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संजय मांजरेकर के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अभी तक बीसीसीआई ने अपने इस फैसले के पीछे की मंशा को साफ नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई मांजरेकर के काम से खुश नहीं थी। जिसके चलते उनकी कॉमेंट्री पैनल से छुट्टी कर दी गई है। संजय मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाये जाने पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) यानि सीएसके ने एक ट्वीट किया है। जो काफी ट्रोल हो रहा है।
CSK का ट्वीट हुआ ट्रोल - संजय मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाये जाने के बाद सीएसके ने एक ट्वीट किया है। सीएसके ने ट्वीट करते हुए लिखा की अब टुकड़ों में ऑडियो फीड सुनने की जरुरत नहीं है। इस ट्वीट को रविंद्र जडेजा पर मांजरेकर द्वारा की गई टिप्पणी का जबाव माना जा रहा है। आईसीसी विश्व कप 2019 में मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें भारी विरोध झेलना पड़ा था। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद मांजरेकर के आईपीएल में कॉमेंट्री करने पर भी अब खतरे के बादल मंडराने लगे है। सुत्रों की माने तो आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल से भी संजय मांजरेकर की छुट्टी हो सकती है।
कई बड़े इवेंट्स में का रहे हैं हिस्सा
सन् 1996 में अपने क्रिकेट करियर से सन्यास लेने के बाद संजय मांजरेकर ने अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की थी। वो तीन वर्ल्ड कप समेत आईसीसी के हर इवेंट में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment