आनन-फानन में डीएम ने आपात बैठकर बुलाकर उन इलाकों को सील करने के आदेश दिए जिनमें कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।

जिस तरह से देशभर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यह वायरस इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 हजार 393 तक जा पहुची है और मरने वालों का आंकड़ा 681 हो गया है। सरकार लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है। देशभर में लॉकडाउन जारी है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कोरोना के आठ मरीज मिले। अब तक कोरोना के चंगुल से दूर रहे इस जिले में अचानक से मिले आठ मरीजों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी। आनन-फानन में डीएम ने आपात बैठकर बुलाकर उन इलाकों को सील करने के आदेश दिए जिनमें कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, 6 मरीजों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, एक-एक को होम सेल्टर और घर पर आइसोलेट किया गया है।

सीएमओ बहराइच डॉ. सुरेश सिंह का कहना है कि आठ कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। इनमें ज्यादा लोग वो हैं जो नेपाल से लौटकर आये थे और इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इसी के साथ एक महिला जो दिल्ली से इलाज कराने के बाद लौटी है वह भी संक्रमित पाई गई है। जिला प्रशासन ने उन इलाकों को सील कर दिया है जिनमें ये मरीज मिले हैं। इसी के साथ संदिग्धों की पहचान भी की जा रही है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1449 हो गई है। वहीं इस वायरस से राज्य में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 112 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं। इस में से सबसे ज्यादा 21 मुरादाबाद से मरीज मिले हैं। वहीं आगरा से 18 मामले सामने आये। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment