मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 923 तक पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हर रोज कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां ये भी सवाल खड़े हो रहे है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यहां संक्रमण रूकने का नाम क्यों नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 1500 से अधिक मामले सामने आ चुके है। वहीं इस वक्त इंदौर (Indore) भारत का वुहान (Wuhan) बन गया है। एक समय में इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर में से एक माना जाता था। ऐसे में ये सहर कोरोना का सबसे बड़ा गढ़ बनता जा रहा है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की संख्या 1552 तक पहुंच गई है। 80 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 148 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। शहर के अस्पताल में 799 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) रोगियों की संख्या में कमी आ रही है। मंगलवार को जांचे गए नमूनों में आठ नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों में, ब्लड बैंक ऑफ एमवाय अस्पताल का लैब अटेंडेंट भी है। इससे पहले, एक अन्य कर्मचारी को भी यहां से पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद, आधे कर्मचारियों को छोड़ दिया गया।

मेडिकल कॉलेज (Medical college) की लैब में नई आरएनए मशीन लगाई जा रही है। यह मशीन नमूनों के परीक्षण की क्षमता भी बढ़ाएगी। जो काम पहले किया जा रहा था, वह अब ऑटोमैटिक हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 4094 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 923 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया (Dr. Praveen Jadiya) ने बताया कि नई मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू थी। इस कारण कुछ नमूनों की जांच रिपोर्ट मंगलवार रात तक नहीं मिली।
शहर में रैपिड स्क्रीनिंग की जा रही है। डोर-टू-डोर (Door to Door) स्क्रीनिंग के परिणाम सामने आने लगे हैं। मंगलवार को पहले दिन 28,037 घरों की जांच की गई। इनमें से 24 लोग ऐसे पाए गए जो कोरोना के मरीजों के संपर्क में आए हैं। 474 लोगों ने स्क्रीनिंग टीम को बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई जैसी शिकायतें हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment